उज्जैन दर्शन हेतु उज्जैन के मुख्य देवास गेट बस स्टेण्ड से सुबह 7 बजे एवं दोपहर 2 बजे बस की व्यवस्था है। इसके अलावा उज्जैन घूमने के लिए कई अन्य साधन उपलब्ध हैं, जैसे कि आप ऑटो रिक्शा, टाटा मैजिक, सिटी बस, Taxi आदि भी उज्जैन दर्शन हेतु बुक कर सकते हैं। आप यदि अपनी फॅमिली के साथ आये हैं तो आपको बहुत ही कम प्राइस में पर्सनल कार (टैक्सी) मिल जाएगी जिसमे आप बहुत ही कम समय में अच्छे से उज्जैन दर्शन का आनंद ले सकते हैं।
Auto Riksho
12 ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्मारती हेतु प्रशासन की ओर से निःशुल्क एवं सशुल्क पास की व्यवस्था हैं। देश-प्रदेश के अन्य शहरों से आने वाले शृद्धालु एक दिन पूर्व ये पास महाकाल मंदिर के पास स्थित कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। भस्मारती पास बनवाने के लिए आपको एक दिन पहले रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य हैं, कार्यालय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक खुला रहता हैं। आप अपना परिचय-पत्र की फोटोकॉपी लगाकर 5 सदस्य तक के लिए भस्मारती दर्शन पास बनवा सकते हैं।
Online Bhasmarti Darshan Booking
भस्म आरती ऑनलाइन व्यवस्था भी है।
दर्शन हेतु विकलांग और अस्वस्थ जनों के लिए पृथक् व्यवस्था की जाती है। भस्म आरती गर्भ गृह पूजन के निमित्त शामिल होने के लिए महिलाओं को साड़ी और पुरुषों को रेशमी वस्त्र जैसे सौलिया निर्धारित है। केवल आरती दर्शन के लिए कोई भी पोशाक पहनी जा सकती है। ये नियम केवल भस्मारती के लिए लागूहै।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में नियमित पूजन-आरती दिन में 6 बार की जाती है।
- प्रातः 4 से 6 बजे तक भस्मारती
- सुबह 7 से 8 शृंगार आरती,
- सुबह 10 से 11 नैवेद्य आरती
- संध्या काल 5 से 6 बजे अभ्यंग शृंगार आरती,
- संध्या 6 से 7 बजे के मध्य सायं आरती
- रात्रि 10 बजे शयन आरती।
नोट: प्रति वर्ष श्रावण मास (सावन महीना) में आरती का समय परिवर्तित रहता है।
Ujjain Darshan Visit Places | उज्जैन के प्रमुख दर्शनीय स्थल
- श्री महाकालेश्वर मंदिर
- श्री बड़े गणेश मंदिर
- श्री हरसिद्धि मंदिर
- श्री चारधाम मंदिर
- श्री नवग्रह मंदिर
- श्री प्रशांति धाम मंदिर
- श्री राम जनार्दन मंदिर
- श्री गोपाल मंदिर
- श्री गढ़कालिका मंदिर
- श्री चिंतामन गणेश
- श्री काल भैरव
- भर्तृहरि गुफा
- सांदिपनि आश्रम
- विक्रमादित्य प्रतिमा
- वेधशाला (यंत्र महल)
- चौबीस खंभा मंदिर
- श्री मंगलनाथ
- कालियादेह पैलेस
- शिप्रा नदी
- वीर दुर्गादास की छत्री
- श्री गेबी हनुमान
- नगरकोट की राना
- श्रीऋण मुक्तेश्वर महादेव
- श्री सिद्धवट
- श्री इस्कॉन मंदिर
- श्री बृहस्पति देव मंदिर